Friday, December 7, 2007

'ऑफ द रिकॉर्ड' का पचासा पूरा

आप सभी को 'ऑफ द रिकार्ड' की ओर से ढ़ेर सारा धन्यवाद। महज ११ दिनों में हमारी सदस्य संख्या ५० के आंकड़े को पार कर गई है। इस वक्त हमारी संख्या ५१ है, और क्या पता जब आप ये खबर पढ़ रहे हों कुछ और नए दोस्त इस ब्लाग से जु़ड़ चुके हों। खैर, २५ नवंबर को जब मैं ये ब्लाग बना रहा था, मुझे कतई इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमारी जमात में इतनी तेजी से इजाफा होगा। आप सभी लोगों के सहयोग के लिए शुक्रिया...। लेकिन हम चाहेंगे कि ब्लाग ज्वाइन करने वाले लोग इस पर सक्रिय तौर पर लिखना पढ़ना शुरु करें। ताकि हम इस कम्युनिटी ब्लाग को इसके सही मायने दे सकें। ब्लाग की सदस्य संख्या के पचासा पूरा करने के मौके पर हम एक लेख श्रृंखला शुरु करने जा रहे हैं। इसका नाम है 'मेरा गांव - मेरा देश' इस कालम के अंतर्गत आप अपने गांव - कस्बे या शहर में आए बदलावों को दिखा सकते हैं। इस कालम को शुरु करने का मकसद है, मेट्रो में रहते हुए उस मिट्टी की सोंधी महक को महसूस करना जहां से हमने चलना शुरु किया....उम्मीद है आप इस श्रृंखला को आकार देने में भरपूर सहयोग करेंगे। धन्यवाद...

4 comments:

Unknown said...

good that your blog is making waves. congratulations. i have also started a blog few days back therefore may i invite your members to also visit my weblog and post their comments.

neerajbhushan.wordpress.com

Prem said...

ब्लाग का पचासा पूरा करने के लिए आपको बहुत बधाइयां। यह दिखा रहा है कि आपका इमानदारी भरा प्रयास सफल रहा है। बहुत ही कम दिनों में आपके ब्लाग को यह सफलता मिली है। बिल्कुल आप की तरह ही। आपके नेतृत्व की सफलता है यह। आपको एक बार फिर बधाइयां।

bhupendra said...

congratulation. we are going to touch the sky. but sky is far away. we have to work hard to make this blog more successful.

Vivek Kumar "विवेक" said...

brother congratulations......