Sunday, March 16, 2008

बटेंगा उत्तर प्रदेश ......




सबसे बड़ा उत्तर प्रदेश अब शायद नहीं रहेगा.....क्योकि अब इसका बटवारा होने वाला है , इसको अलग करने के लिए मायावती ने केन्द्र को एक पत्र लिख भेजा ..अब बुंदेलखंड , पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश नाम से तीन नए राज्य बनेगे .. अगर केन्द्र इस पर सविंधान के अनु0 ३ के तहत प्रक्रिया शुरू करता है तो इसकी कवायद शुरू हो जायेगी .............

१) इससे सबसे पहले तो क्षेत्रीयता हावी हो जायेगी जिसका की हम लोग विरोध करते है जैसा की महाराष्ट्र में हुआ है .....

२) तमाम नयी पार्टिया बनेंगी जातिगत राजनीती अपने चरम पर होगी...

लेकिन इसका दूसरा सकारात्मक पहलू ये है की इस प्रयास से उत्तर प्रदेश के सभी जगहों में विकाश संभव हो पायेगा जिसकी सबसे अधिक जरुरत है ...शिक्षा के उचित उपाय हो जायेंगे .. ‘‘चूंकि राज्य सरकार ने अपना प्रस्ताव भेज दिया है इसलिए गेंद अब केन्द्र के पाले में है कि वह तय करे कि उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य गठित किये जाएं।’’

5 comments:

रवीन्द्र प्रभात said...

सोलह आने सच कहा आपने , आपकी बातों में दम है भाई !

Prem said...

दलितों की हत्या पर वहां जाने की होड़ मचाना राजनीति है तो आप उत्तर प्रदेश के विभाजन में राजनीति क्यों नहीं देखते। दरअसल किसी राज्य का विभाजन सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक और भौगोलिक प्रक्रिया हो सकती है मगर किसी भी कीमत पर उसे विकास से नहीं जोड़ा जा सकता। विकास भौगोलिक सीमाओं का मोहताज नहीं होता। उसे तो इच्छाशक्ति की जरूरत होती होती है जो उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकार में न तो रही है न ही वर्तमान समय में है।

Vivek Kumar "विवेक" said...

om kabir ji mai yaha par ye kahana chahta hu ki..
rajniti ho rahi hai lekin kisi rajya ke vibhajan kewal rajniti hi nahi aur bhi binduo se hoti hai ...

Vivek Kumar "विवेक" said...

om kabir ji mai yaha par ye kahana chahta hu ki..
rajniti ho rahi hai lekin kisi rajya ke vibhajan kewal rajniti hi nahi aur bhi binduo se hoti hai ...

Anonymous said...

Uttar Pradesh ko bantne se kuchh nahi honewal. leaders ko chahiye ki ve apni kathni par amal karen.
- K.P. Maurya
Editor, SAMYAK BHARAT
c.1/98 Rohini Sector-5 New Delhi.85
Mobile. 09910770135