घर से निकलते वक्त
चेहरे की मुस्कान-हंसी-ठहाके
और मीठी-मीठी बातें
घंटे भर की यात्रा में रगड़ खाने के बाद
खो जाती हैं कहीं
मेट्रो के एनाउंसमेंट
भीड़ की चिल्ल-पों और
नाक बहते किसी बच्चे के रोने में,
बदल जाता है चेहरे का भूगोल,
जुबान की मिठास
हो जाती है इतिहास,
कई बार टूटते हैं
कई बार जुड़ते हैं
दिल और मोबाइल।
Sunday, February 20, 2011
शीर्षक नहीं सूझ रहा
हर बार उसे देखकर
एक नई तस्वीर बन जाती है
हर बार उसकी आवाज में
एक नई धुन खनकती है
हर बार उसकी खुशबुओं की बारिश में भीगना
आग लगा जाता है
हर बार उसे जाते हुए देखना
लगता है जैसे इतिहास दोहरा रहा हो खुद को
मेरा भूगोल और केमिस्ट्री बदलने के लिए
मेरे सितारों का गणित हल करने के लिए
मेरे मनोविज्ञान के अनसुलझे रहस्यों से
पर्दा उठाने के लिए
और सबसे बढ़कर
मेरे पूरे अस्तित्व को कई बार
झिंझोड़ने के लिए ।
एक नई तस्वीर बन जाती है
हर बार उसकी आवाज में
एक नई धुन खनकती है
हर बार उसकी खुशबुओं की बारिश में भीगना
आग लगा जाता है
हर बार उसे जाते हुए देखना
लगता है जैसे इतिहास दोहरा रहा हो खुद को
मेरा भूगोल और केमिस्ट्री बदलने के लिए
मेरे सितारों का गणित हल करने के लिए
मेरे मनोविज्ञान के अनसुलझे रहस्यों से
पर्दा उठाने के लिए
और सबसे बढ़कर
मेरे पूरे अस्तित्व को कई बार
झिंझोड़ने के लिए ।
Subscribe to:
Posts (Atom)